कोरोना : कुल मौतें 3.50 लाख के पार

Last Updated 08 Jun 2021 09:11:51 AM IST

भारत में कोरोना के 65,777 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,75,431 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 13,27,857 हो गई है।


कोरोना : कुल मौतें 3.50 लाख के पार

कोविड19इंडियाडॉटओआरजी से सोमवार देर रात प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 1,428 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,50,657 हो गई।

पिछले 45 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले छह अप्रैल को 24 घंटे में संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए थे।

देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 2,72,85,331 मरीज ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,63,34,111 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,87,589 नमूनों की जांच रविवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.34 प्रतिशत है। पिछले 14 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment