पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर महाराष्ट्र के सीएम से की बात

Last Updated 17 May 2021 05:56:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर बात की।


पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर महाराष्ट्र के सीएम से की बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी सक्रिय हैं। दरअसल, पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बेहद उग्र चक्रवाती तूफान 'तौकते' के आगमन को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है। देश के तटीय राज्यों महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, केरल, कर्नाटक आदि राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।

एहतियातन पूर्व मध्य अरब सागर में 18 मई तक मछली से संबंधित सभी गतिविधियों को पूरी तरह स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन कर चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों की जानकारी दी।

खतरे वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर करने सहित अन्य बिंदुओं पर उन्होंने जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हरसंभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment