गंगा में शवों को लेकर राहुल का मोदी पर निशाना, बोले- जिसने कहा गंगा ने उसे पुकारा, उसने गंगा मां को रुलाया

Last Updated 15 May 2021 01:08:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गंगा नदी में कई सड़ी-गली लाशें मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।


राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मां गंगा ने पुकारा है, रुलाया है। राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, "जिसने कहा गंगा ने उसे पुकारा, उसने गंगा मां को रुलाया।"

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट भी संलग्न की जिसमें दावा किया गया था कि गंगा नदी के 1,140 किलोमीटर लंबे तट पर लगभग 2,000 शव मिले हैं।

पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में शव नदी में तैरते या उसके किनारे के पास दफन पाए गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के कई जिलों में गंगा नदी के किनारे लगातार एक के बाद बड़ी मात्रा में शव मिल रहे हैं। प्रशासन का भी मानना है कि कई लोग कोरोना पॉजिटिव को जलाने की जगह सीधे गंगा नदी में ही फेंक रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment