कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध जारी, नोएडा-दिल्ली सीमाओं पर यातायात प्रभावित

Last Updated 03 Dec 2020 01:41:25 PM IST

गुस्साए किसानों ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को अवरुद्ध कर दिया, जिससे उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाला एक प्रमुख फ्लाईओवर पर यातायात बंद हो गया। ये किसान केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी नाराजगी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।


नोएडा-दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी

सरकार और किसानों के बीच वार्ता के एक और दौर से पहले उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाले गाजीपुर में फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या बढ़ गई है।

हालांकि किसानों ने फ्लाइओवर को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है, लेकिन उन्होंने एंबुलेंस जाने देने के लिए थोड़ी सी जगह छोड़ रखी है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) गजेन्द्र सिंह ने को बताया, "हमें उम्मीद है कि नाकाबंदी जल्द ही समाप्त हो जाएगी, क्योंकि यह दिल्ली की ओर जाने वाला एक प्रमुख मार्ग है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस बल ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है, ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है, कई स्तरों पर बैरिकेड्स लगाए हैं और दोनों सीमाओं को जोड़ने वाले राजमार्ग से यातायात को क्षेत्र के अंदरूनी हिस्से से डायवर्ट कर दिया है।"

 

किसानों ने दिल्ली की ओर जाने वाले राजमार्ग पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और उनसे कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। इस दौरान 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'जब जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है', 'जय जवान जय किसान', 'काला कानून वापस लो', जैसे नारे लगे।

नोएडा-दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी, चिल्ला मार्ग को आंशिक तौर पर खोला गया

किसानों के प्रदर्शन के कारण नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क पर वाहनों की आवाजाही तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी बाधित रही। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि नोएडा लिंक रोड (चिल्ला रोड) पर दो मार्ग में से एक को खोला गया जिससे लोग नोएडा के जरिए उत्तप्रदेश में दाखिल हो पाए। सड़क के एक हिस्से पर प्रदर्शनकारी किसानों के इकट्ठा होने के कारण नोएडा से दिल्ली के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित रही।

नोएडा यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी कर बृहस्पतिवार को लोगों को यातायात के संबंध में सूचना दी और उनसे डीएनडी या कालिंदी कुंज रास्ते का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।

पुलिस की भारी तैनाती के बीच दिल्ली-नोएडा सीमा पर कुछ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, कुछ किसान चिल्ला सीमा के पास बृहस्पतिवार सुबह दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए।

नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश एस ने बताया, ‘‘कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है हालांकि कुछ किसान अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चिल्ला बॉर्डर पर पिछले तीन दिन से भारतीय किसान यूनियन (भानु) विरोध प्रदर्शन कर रही है। किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार तथा किसान नेताओं के बीच दिल्ली में बैठक के बाद जो भी निर्णय आएगा, उसके तहत आगे की रणनीति तय की जाएगी।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलीगढ़, हाथरस, आगरा और गौतमबुद्ध नगर जिले के सैकड़ों किसान मंगलवार को नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पहुंचे थे।

डीएनडी के रास्ते धरना देने जा रहे किसान नेता सुखबीर पहलवान और उनके कुछ समर्थकों को बुधवार को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन देर शाम उन्हें छोड़ा गया था


सभी की निगाहें अब केंद्र के साथ किसान यूनियनों की बैठक पर टिकी हैं। केंद्र और आंदोलनकारी किसान यूनियनों के बीच मंगलवार को हुई बातचीत नए कृषि कानूनों पर गतिरोध को समाप्त करने में विफल रही।

दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर किसान पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं। सिंघु सीमा पर हजारों किसान डेरा डाले हुए हैं, जबकि कई अन्य समूहों ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दिल्ली-यूपी गाजीपुर सीमा और दिल्ली-यूपी चिल्ला सीमा पर प्रवेश रोक दिया है।

 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment