J-K : शोपियां में सेना के जवान ने खुद को गोली मारी

Last Updated 03 Dec 2020 02:27:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।


(प्रतिकात्मक फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां के जवूरा गांव में एक सुरक्षा बल के शिविर से बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात गोलियों की आवाज सुनाई देने के बाद दहशत फैल गयी।

सुरक्षा बलों के जवान उस क्षेत्र की तरफ भागे, जहां से गोलियों की आवाज सुनायी दी थी तो एक जवान को खून से लथपथ पाया।

उन्होंने बताया कि घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।अब तक यह पता नहीं चल सका है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और उन परिस्थितियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिनके कारण जवान ने आत्महत्या की।

कश्मीर में 24 घंटे से कम समय में यह दूसरी घटना है जिसमें सुरक्षा बल के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या कर ली।

उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हेड कांस्टेबल भारिंदर सिंह ने बुधवार को आत्महत्या कर ली थी।
 

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment