तमिलनाडु तट के पास पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘बरेवी’, अमित शाह ने दिया मदद का भरोसा
चक्रवाती तूफान बरेवी त्रिंकोमाली के नजदीक श्रीलंका को पार करने के बाद गुरुवार की सुबह पश्चिम-उत्तर पश्चिम में बढ़ते हुए तमिलनाडु तट के पास पहुंच गया है।
![]() |
चक्रवात बरेवी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शाह ने ट्वीट कर कहा, "चक्रवात बरेवी के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पाडी के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्रियों पिनराई विजयन से बात की। मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल के लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनडीआरएफ की कई टीमें पहले से ही दोनों राज्यों में तैनात हैं।"
Have spoken to Tamil Nadu CM Shri @EPSTamilNadu and Kerala CM Shri @vijayanpinarayi in the wake of Cyclone Burevi. Modi government is committed for all possible support to help people of Tamil Nadu and Kerala. Several teams of NDRF are already deployed in both the states.
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2020
मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के तटों के लिए एक रेड अलर्ट बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बरेवी ने बुधवार की मध्य रात्रि में त्रिंकोमाली के पास श्रीलंका को पार किया।
तूफान पिछले छह घंटों के दौरान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा समय में मुन्नार की खाड़ी से लगभग 40 किलोमीटर पूर्व में, पंबन से 120 किमी पूर्व तथा दक्षिण पूर्व में और कन्याकुमारी से 320 किमी पूर्व तथा पूर्वोत्तर में बना हुआ है। इसके पश्चिम तथा पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने तथा मुन्नार तट के पास मुन्नार की खाड़ी में प्रवेश करने के आसार हैं।
#CycloneBurevi to cross south Tamil Nadu coast between Pamban and Kanniyakumari during tonight and early morning tomorrow with a wind speed of 70-80kmph gusting to 90kmph, as per IMD
— ANI (@ANI) December 3, 2020
Two teams of NDRF are deployed here
Visuals from Kanniyakumari, Tamil Nadu pic.twitter.com/xYtHHa9HTH
मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर में पंबन के बहुत करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसके बाद यह पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा दोपहर के बाद पंबन को पार कर जाएगा।
मौसम विभाग ने बताया कि बरेवी शुक्रवार तड़के पंबन तथा कन्याकुमारी के बीच दक्षिण तमिलनाडु के पार कर जाएगा। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का आज से दक्षिण तमिलनाडु के तटीय जिलों पर असर नजर आयेगा जो रामनाथपुरम से शुरू होकर धीरे-धीरे कन्याकुमारी की ओर बढ़ेगा।
| Tweet![]() |