कोरोना से महाराष्ट्र और दिल्ली में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

Last Updated 03 Dec 2020 12:38:35 PM IST

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटों के दौरान 526 मरीजों की मौत हुई हैं, जिनमें से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र तथा दिल्ली में हुई हैं।


इस दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जहां 111 मरीजों की मृत्यु हुयी, वहीं दिल्ली में 82 लोगों ने दम तोड़ा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 35,551 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 95.34 लाख हो गयी।

वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 89.73 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 526 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,648 हो गया है।

देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 4.22 लाख है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:        

     राज्य..................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत

अंडमान-निकोबार-------------79---------- 4583---------  61

आंध्र प्रदेश -----------------6924-------855485----7003

अरुणाचल प्रदेश----------- 778------15488----- 54

असम------------------ 3519-----------208669----983

बिहार----------------- 5768----------- 228797---1274

चंडीगढ़----------------- 1082------16279-----281

छत्तीसगढ़--------------- 19749---- 218195--- 2919

दादरा- नगर हवेली दमन- दीव------ 16-----3322-------- 2

दिल्ली------------------ 30302-------538680----- 9342

गोवा-------------------- 1416-------- 46132------- 693

गुजरात----------------- 14813--------193938----- 4018

हरियाणा---------------- 16673-------- 218443----- 2488

हिमाचल प्रदेश---------- 7813----------33370-------- 677

जम्मू-कश्मीर------------ 4951--------- 104471------1708

झारखंड----------------- 1907----------106660------- 971

कर्नाटक---------------- 24169-------- 851690------11808 6

केरल------------------- 61587--------- 550788-------2298

लद्दाख -------------------862------------ 7642----------119

मध्य प्रदेश------------ 14019---------191618------ 3287

महाराष्ट्र ----------------89611---------1695208----- 47357

मणिपुर -------------------3162---------- 21937-------- 291

मेघालय------------------ 686------------11154---------- 114

मिजोरम----------------- 291------------- 3584---------- 6

नागालैंड------------------723------------ 10467--------- 64

ओडिशा------------------ 4439---------- 313394---------1750

पुड्डुचेरी----------------- 432-------------36035---------- 612

पंजाब------------------- 7694------------140772---------- 4842

राजस्थान--------------- 26710----------- 243340---------- 2350

सिक्किम--------------- 300--------------- 4661------------ 111

तमिलनाडु------------- 10999------------- 762015--------- 11733

तेलंगाना-------------- 8999---------------- 261028--------- 1465

त्रिपुरा------------------ 552----------------- 31879------------ 372

उत्तराखंड------------ 4955--------------- 69578------------ 1251

उत्तर प्रदेश------------ 22797------------ 516694----------- 7817

पश्चिम बंगाल---------- 24166------------- 457377---------- 8527

कुल -------------------422943-------------8973373---------138648

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment