सांबा सेक्टर में 150 मी. लंबी सुरंग मिली

Last Updated 23 Nov 2020 06:53:56 AM IST

भारत-पाक सीमा के सांबा सेक्टर में रविवार को भी एक सुरंग का पता चला है। इस सुरंग के मुहाने पर कराची तथा जिला सियालकोट के शक्करगढ़ इलाके में स्थित रेत व सीमेंट बनाने वाली एक फैक्टरी के खाली बोरे भी बरामद हुए हैं।


सांबा सेक्टर में 150 मी. लंबी सुरंग मिली

ऐसा संदेह है कि इसका इस्तेमाल आतंकवादी घुसपैठ के लिए करते थे। डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार सुरंग की लंबाई 150 मीटर है।
गत बृहस्पतिवार इसी सांबा सेक्टर से विदेशी मूल के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने घातक हथियारों के साथ घुसपैठ की थी, जो कि बाद में एक कश्मीरी ट्रक के नंबर में सवार होकर घाटी जा रहे थे कि जम्मू के बाहरी इलाके नगरोटा में टोल प्लाजा पर तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे गए।

सांबा सेक्टर के जिस इलाके में कुछ सुरंग मिली, इस सुरंग के रास्ते ही उन चारों आतंकियों के घुसपैठ किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। यह बात बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर एनएस जम्वाल ने भी कही है। ऐसी सुरंगे भारत-पाक सीमा के ही हीरानगर, आरएसपुरा, पलावाला, मुनव्वर तबी तथा सांबा आदि इलाकों में मिल चुकी हैं, जो कि पाकिस्तान की दिशा तक जाती हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो/सतीश वर्मा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment