कमलनाथ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
Last Updated 01 Nov 2020 03:41:25 AM IST
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उच्चतम न्यायालय का रूख कर, निर्वाचन आयोग द्वारा उनका ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा रद्द किए जाने संबंधी फैसले को चुनौती दी है।
![]() मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ |
आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ के ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा शुक्रवार को रद्द कर दिया था।
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आयोग के फैसले को विभिन्न आधारों पर चुनौती दी है और याचिका पर तत्काल सुनवाई कराए जाने का आग्रह किया जाएगा।
| Tweet![]() |