जावड़ेकर बोले, तिरंगे का अपमान अस्वीकार्य

Last Updated 26 Oct 2020 01:25:28 PM IST

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा है कि तिरंगे का अपमान बिल्कुल अस्वीकार्य है।


सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

जावड़ेकर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “तिरंगा भारत की शान है, तिरंगा भारत की पहचान है।”


गौरतलब है मुफ्ती ने अपनी रिहाई के बाद एलान किया था कि वह जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाएंगी।

उन्होंने कहा था कि जिस वक्त जम्मू कश्मीर का झंडा वापस आएगा, उस दिन वह तिरंगे को भी उठा लेंगी।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment