नेपाल पीएम ने आतंकवाद पर व्यापक सहमति का आह्वान किया

Last Updated 26 Sep 2020 01:26:34 AM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सहमति (सीसीआईटी) अपनाने का आह्वान किया।


नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली

संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च-स्तरीय बैठक में उन्होंने कहा, नेपाल अतंकवाद को किसी भी रूप में, और इस तरह की कोई गतिविधि जिसमें आम निर्दोष नागरिकों को चोट देती हो, की कड़ी आलोचना करता है। हम अतंकवाद पर जल्द एक व्यापक सहमति चाहते हैं।

सीसीआईटी का प्रस्ताव भारत ने ही 1996 में रखा था, लेकिन इसको परिभाषित करने के मुद्दे पर मतभेद उभर आए, जिसके बाद ये आगे नहीं बढ़ सका।

पहले से रिकॉर्डेड भााषण में, ओली ने भारत या चीन या क्षेत्रीय मुद्दों का उल्लेख नहीं किया, लेकिन कहा, काठमांडू अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखेगा।

उन्होंने कहा, गुटनिरपेक्षता, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांत, अंतरराष्ट्रीय कानून और विश्व शांति मार्गदर्शक की विदेश नीति के मानदंड। हम 'सभी के साथ एकता और किसी के साथ भी शत्रुता नहीं' में विश्वास करते हैं।

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment