फ्लाइट्स शुरू होने के बाद से यात्रियों की संख्या 1 करोड़ के पार : मंत्री

Last Updated 26 Sep 2020 12:31:31 AM IST

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने शुक्रवार को कहा कि 25 मई को देश में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अब एक करोड़ से अधिक लोग घरेलू उड़ान भर चुके हैं।




नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक घरेलू विमानन सेवा कोरोना से पहले की स्थिति में लौटती दिख रही है।

पुरी के मुताबिक 24 सितम्बर तक कुल बाहर जाने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या 1,19,702 रही जबकि आने वाले यात्रियों की संख्या 1,21,126 रही।

इस दौरान कुल डिपार्चर 1393 रहा जबकि एराइवल्स की संख्या 1394 रही। इससे 2787 बार फ्लाइट्स को यहां से वहां जाना पड़ा।

एक दिन में देश के सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या 2,40,828 रही।

25 मई से लेकर अब तक एक लाख से अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन हो चुका है।

कोरोना के कारण 25 मार्च से 25 मई तक घरेलू विमान सेवा पर रोक लगी हुई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment