रविशंकर बोले, देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व

Last Updated 03 Jul 2020 01:16:43 PM IST

केंद्रीय कानून मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने लेह पहुंचकर सैनिकों के उत्साहवर्द्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि देशवासियों को उन पर (मोदी पर) गर्व है।


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

प्रसाद ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने ट्वीट किया, “सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।”

उन्होंने आगे लिखा, “गर्व है देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर जो आज स्वयं लेह पहुंच कर सेना के वीर जवानों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।”

बता दें कि चीनी सेनाओं के साथ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के 18 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करने और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज अचानक लेह पहुंचे।

गलवान घाटी में हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।

मोदी ने नीमू में पहुंचकर सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की।

बता दें कि 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह इलाका बेहद कठिन इलाकों में से एक है। यह सिंधु के तट पर जांस्कर रेंज से घिरा हुआ है।

15 जून को नदी के दक्षिणी तट पर ही गलवान में टकराव हुआ था।

वार्ता/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment