पीछे हटने लगी भारत व चीन की सेना
भारत और चीनी सेना के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव को कम करने की कवायद शुरू हो गई है। दोनों सेनाओं ने पीछे हटने की तैयारी शुरू कर दी है।
![]() पीछे हटने लगी भारत व चीन की सेना |
हालांकि दौलत बेग ओल्डी में चीनी सेना ने देप्सांग मैदान में भारतीय सेना को पेट्रोलिंग करने से रोकने की भी खबर है।
गत 22 जून को चीन और भारत के कोर कमांडर स्तर की बैठक में दोनों सेनाओं के बीच सहमति बनी थी कि वह विवादित जगह से पीछे हटेंगे और तनाव दूर करेंगे। इसी मुद्दे पर बुधवार को भी स्थानीय कमांडर लेवल पर बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद दोनों सेनाओं ने पीछे हटने की तैयारी शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि कौन सी सेना कितना पीछे हटेगी और गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वांइट 14 पर बनाए गए ढांचे को चीन ने तोड़ा है या नहीं। आज आई कुछ उपग्रह तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा था कि 15 जून के खूनी संघर्ष के बाद चीनी सेना ने पेट्रोलिंग प्वांइट 14 के समीप कुछ टेंट लगा दिए थे।
दूसरी तरफ दौलत बेग ओल्डी के समीप देप्सांग मैदान में चीनी सेना ने भारतीय सेना को पेट्रोलिंग करने से रोका है। डिप्संग मैदान आधा चीन में है और आधा भारत में। चीन का दावा है कि भारतीय देप्सांग मैदान भी उसी का हिस्सा है, इसलिए वह चाहता है कि भारत इस क्षेत्र में न तो पेट्रोलिंग करें और न ही कोई ढांचा खड़ा करे। इस क्षेत्र में सड़क बनाने से भी चीन नाराज है।
दोनों सेनाओं के बीच तनाव कम करने के लिए बुधवार को भारत और चीन के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर पर भी बैठक हुई। इस बैठक में भी चीन को तनाव दूर करने के लिए एलएसी से पीछे हटने के मुद्दे पर चर्चा हुई। भारत ने अपना पक्ष मजबूती से रखा और चीन को 4 मई से पहले की यथास्थिति बनाए रखने पर जोर दिया।
| Tweet![]() |