भारत सरकार के निर्देश के बाद ही शुरू होंगी उड़ानें : एयर इंडिया

Last Updated 17 May 2020 09:38:44 PM IST

एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह केंद्र सरकार के निर्देश के बाद ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करेगी। यह बयान राष्ट्रीय वाहक के एक आंतरिक ई-मेल के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है।


एयर इंडिया

सरकारी विमानन कंपनी ने ट्वीट में कहा, ''एयर इंडिया फ्लाइट बुकिंग अभी बंद है और भारत सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा।''

ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि व्हाट्सएप पर एयर इंडिया का एक आंतरिक मेल प्रसारित हो रहा है। इस मेल में लिखी गई बातों को गलत समझा गया है और इसे विभिन्न मीडिया रिपोटरें में गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।

विमानन कंपनी ने यह भी कहा कि वाणिज्यिक, घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन एयर इंडिया के दायरे में नहीं है, यानी जब सरकार चाहेगी तभी उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

कंपनी ने यात्रियों से अपील की है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल और संबंधित वेबसाइट को देखते रहें। फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।

केंद्र ने रविवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि घरेलू चिकित्सा सेवाओं, घरेलू एयर एम्बुलेंस और सुरक्षा को छोड़कर यात्रियों के लिए सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment