सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा- भारतीय सड़़क पर नेपाल की आपत्ति के पीछे चीन का हाथ

Last Updated 16 May 2020 10:31:21 AM IST

उत्तराखंड़ के लिपुलेख दर्रे तक भारत के सड़़क बिछाने पर नेपाल किसी और के कहने पर आपत्ति जता रहा है।


सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (फाइल फोटो)

इस आशय के संकेत सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को दिए। उन्होंने कहा कि चीनी भूमिका के संकेत के कई कारण भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चीनी सेना के साथ हाल की तनातनी पर भारतीय सेना सिलसिलेवार तरीके से निपट रही है।

एक रक्षा थिंकटैंक के साथ बातचीत में जनरल नरवणे ने कहा कि लिपुलेख–धारचुला मार्ग तैयार किये जाने पर पड़़ोसी देश की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी। काली नदी के पूरब की तरफ का हिस्सा उनका है। हमने जो सड़़क बनाई है वह नदी के पश्चिमी तरफ है। इसमें कोई विवाद नहीं था। मुझे नहीं पता कि वे किसी चीज के लिए विरोध कर रहे हैं। पूर्व में कभी कोई समस्या नहीं हुई है।

यह मानने के कारण हैं कि उन्होंने किसी दूसरे के कहने पर यह मामला उठाया है और इसकी काफी संभावना है।

भारत और चीन के सैनिकों के दो मौकों पर आमने–सामने आने के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि दोनों मामले आपस में जुड़़े नहीं हैं।

उन्होंने कहा‚ हम मामले–दर–मामले के आधार पर इनसे निपट रहे हैं। दो मोर्चों पर युद्ध की बात पर उन्होंने कहा कि यह एक संभावना है और देश को ऐसे परिदृश्य का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment