PM मोदी ने कहा, कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट का युद्ध स्तर पर पता लगायें राज्य

Last Updated 02 Apr 2020 04:09:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण की अत्यधिक आशंका वाली जगहों (हॉटस्पॉट) का युद्धस्तर पर पता लगाने और संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने का आह्वान करते हुए राज्यों से कहा कि वे सभी जरूरी एहतियात बरतें क्योंकि कुछ देशों में यह वायरस दोबारा पैर पसार रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये कोरोना से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के उपायों पर विस्तार से विचार विमर्श किया।

प्रधानमंत्री ने कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ सप्ताह तक सारा ध्यान जांच करने, संक्रमित लोगों का पता लगाने, उन्हें घरों, पृथक केन्द्रों या अस्पतालों में पृथक रखने पर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए अलग, विशेष अस्पतालों की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने सभी से उनके राज्यों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा।

मोदी ने मुख्यमंत्रियों से अपील की कि जिन राज्यों में तबलीगी जमात के लोग गए हैं, उन सभी का जल्द से जल्द पता लगाकर अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

उन्होंने  राज्यों से कहा कि हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने 20 मार्च को सभी राज्यों से कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर बात की थी।
 

समयलाइव डेस्क/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment