भड़काऊ बयान देने वाले AIMIM नेता वारिस पठान पर FIR दर्ज

Last Updated 22 Feb 2020 11:55:39 AM IST

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और प्रवक्ता वारिस पठान के खिलाफ यहां हाल में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में रैली के दौरान हिंदू समुदाय के खिलाफ टिप्पणी के मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।


AIMIM के नेता और प्रवक्ता वारिस पठान (फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक महिला वकील की शिकायत पर एआईएमआईएम नेता पठान के खिलाफ शुक्रवार की शाम को प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पठान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 117, 153(दंगा फैलाने के लिए भड़काना) और धारा 153ए(दो समूहों में नफरत फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कलबुर्गी शहर के पुलिस आयुक्त को घटना के बारे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में 19 फरवरी को जनसभा के दौरान विवादित बयान में कहा, ‘‘यह समय आ गया है कि हम एकजुट हो जाएं और आजादी लें। हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ हिंदू आबादी पर भारी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है। मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा। आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है।’’

पठान के भड़काऊ बयान पर पार्टी प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कार्रवाई करते हुए पठान के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। अब जब तक पार्टी इजाजत नहीं देगी तब तक पठान सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे पाएंगे।

वार्ता
कलबुर्गी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment