मध्यम वर्ग के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं: स्मृति

Last Updated 01 Feb 2020 04:46:41 PM IST

केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस बजट को सभी वर्ग के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि मध्यम वर्ग के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं है।


केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी(फाइल फोटो)

ईरानी ने बजट पेश होने के बाद यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वव्यापी, सभी समुदायों का समाधान देने वाला और राष्ट्र को सशक्त करने वाला बजट पेश किया है। मध्यम वर्ग को आयकर में छूट दी गयी है जिससे उन्हें काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के पोषण की दृष्टि से जो विशेष प्रावधान किया, वह उनके अंदर की मां का दर्पण है। महिला सशक्तीकरण के लिए 28600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो सराहनीय कदम है। महिलाओं की शक्ति को स्व समहायता समूहों के जरिये ‘धान्य लक्ष्मी’ का स्वरूप दिया गया है। गर्भवती महिलाओं के लिए नये समाधान प्रस्तुत करने के वास्ते कार्य बल का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि टेक्निकल टेक्सटाइल की दृष्टि से नेशनल मिशन की स्थापना सराहनीय कदम है जिसका इंतजार भारत को वर्षों से था। साथ ही टेक्सटाइल उद्योग में प्रतिरोधी शुल्क जैसा साहसिक निर्णय लिया गया है।

बजट को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आधे बजट में आंखे मूंदे बैठे रहें। बजट पेश किये जाने के दौरान अंदर-बाहर करते रहे। ऐसे में उन्हें बजट क्या और कितना समझ आया होगा, इसमें उन्हें संदेह है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment