निर्भया मामला : अब विनय ने दायर की दया याचिका
Last Updated 30 Jan 2020 05:43:53 AM IST
निर्भया मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे चार दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर की।
![]() विनय कुमार शर्मा (फाइल फोटो) |
विनय की पैरवी कर रहे अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने उसकी ओर से राष्ट्रपति भवन में दया याचिका दायर की है और इस पर ‘प्राप्ति’ हासिल की है।
सिंह ने कहा, ‘मैंने राष्ट्रपति के समक्ष विनय की दया याचिका दायर की है। मैंने यह स्वयं जाकर सौंपी है।’ सुप्रीम कोर्ट विनय की सुधारात्मक याचिका पहले ही खारिज कर चुका है।
| Tweet![]() |