‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ समर्थन के कारण दीपिका की फिल्म का बहिष्कार करें : भाजपा सांसद

Last Updated 08 Jan 2020 03:35:32 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने के कारण लोगों से अदाकारा दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने के लिए कहा है।


दीपिका की फिल्म का बहिष्कार करें : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

एक दिन पहले ही अदाकारा दीपिका पादुकोण नकाबपोश गुंडों के हमले के शिकार हुए छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) गयी थीं।     

दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि देश के खिलाफ खड़ा होने वाले लोगों के साथ दिखने की बजाय बॉलीवुड सितारों से फिल्मों के जरिए देश में युवाओं को सकारात्मक संदेश देने की अपेक्षा होती है। सांसद रमेश बिधूड़ी ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने के कारण लोगों से अदाकारा दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने के लिए कहा है।         

    

पादुकोण मंगलवार को जेएनयू गयीं थीं और उन्होंने नकाबपोश गुंडों के हमले में घायल छात्र-छात्राओं से मुलाकात की थी।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment