मोदी-शाह की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ लोगों की हडताल: राहुल

Last Updated 08 Jan 2020 03:12:51 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों को आम जनता के हितों के खिलाफ करार देते हुए बुधवार को कहा कि उसकी जनविरोधी नीति से हर तबका परेशान है और इसके खिलाफ देश के 25 करोड़ से अधिक श्रमिक हड़ताल पर हैं।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया ‘‘मोदी-शाह सरकार की जन विरोधी तथा श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण देश में आज बेरोजगारी चरम पर है।

मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कमजोर कर उन्हें पूंजीपति मित्रों को बेच रही है। देश के 25 करोड़ से ज्यादा श्रमिक आज ‘भारत बंद’ कर सरकार की नीतियों पर विरोध जता रहे हैं। मैं उनको सलाम करता हूं।’’
       
बाद में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के दस मजदूर संगठन आज हडताल पर हैं। देश में अशांति है और इसकी वजह सरकार का अड़यिल और अहंकारी रुख है। सरकार के इसी रुख के कारण बेरोजगारी चरम पर पहुंच है और महंगाई आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार का गृह मंत्री टुकड़े टुकड़े गैंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल अपने देश के लोगों के लिए कर रहा है ऐसे गृहमंत्री तथा उनके तहत काम करने वाली पुलिस से क्या उम्मीद की जा सकती है।
       
उन्होंने कहा कि हड़ताल कर रहे संगठनों की मांग है कि सरकार ने रोजगार सृजन को लेकर कुछ नहीं किया है और इस दिशा में उसकी फिलहाल कोई ठोस योजना भी नजर नहीं आ रही है। कंटेनर कारपोरेशन, शिपिंग कारपोरेशन जैसी नवरत्न कंपनियों के निजीकरण पर इन संगठनों की नाराजगी है। रेलवे, कोयले आदि क्षेत्रों में विदेशी निवेश को लेकर भी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए गये हैं और उससे जवाब मांगा गया है।


       
प्रवक्ता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है। कमजोर अर्थव्यवस्था का सबसे ज्यादा असर मजदूर तथा किसानों पर पड़ता है और सरकार के पांच साल के कामकाज से साबित हो गया है कि वह किसान, नौजवान तथा मजदूर विरोधी है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment