सीएए विरोधी आंखें खोलें, एक और महक बनाई गई फातिमा पाकिस्तान में

Last Updated 19 Dec 2019 03:45:06 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने वालों को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर अपनी आंखे खोलने की नसीहत दी है।


भाजपा की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान से एक बार फिर बुरा समाचार मिला है कि कराची की डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी से गत सप्ताह लापता हुई महक केसवानी को धर्मपरिवर्तन कर फातिमा बना दिया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग पाकिस्तान में अपने धर्म, अपनी बेटियों और इज्जत लुटते देखकर तड़प रहे हैं अगर भारत उनको शरण नहीं देता, नागरिकता नहीं देता तो वे आखिर दुनिया में कहां जाएंगे?

क्या कभी पाकिस्तान से या अन्य किसी मुस्लिम देश से यह समाचार मिला है किसी मुस्लिम महिला का धर्म परिवर्तन कर उसकी दूसरे धर्म में शादी कराई गई हो। यह जुल्म तो अल्पसंख्यक हिंदू, सिख और इसाइयों पर ही होता है।

भाजपा नेता ने कहा कि जो राजनीतिक दल सीएए के विरोध में देश में आग लगा रहे हैं, सांप्रदायिकता बढ़ा रहे हैं, वे देश के भी दुश्मन हैं और अपने उन लोगों के भी कट्टर दुश्मन हैं जो अल्पसंख्यक होने के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जुल्म जबर सह रहे हैं और शरण पाने के लिए भारत की ओर देखते हैं।

श्रीमती चावला ने कहा कि राजनीति के गंदे दलदल में देश को फंसाकर, सड़कों पर पत्थर चलवाकर, राष्ट्रीय सम्पदा को आग और नुकसान पहुंचा कर सत्ता की दुकान सजाने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा। हो सकता है कि दो चार दिन के लिए उनकी दुकानदारी चल जाए लेकिन कोई भी देशभक्त किसी भी संप्रदाय का हो इस गंदी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा।

वार्ता
अमृतसर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment