शशि थरूर,नंद किशोर आचार्य समेत 23 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार

Last Updated 18 Dec 2019 04:11:02 PM IST

साहित्य अकादमी ने अंग्रेजी के लिए डॉ शशि थरूर, हिन्दी के लिए नंदकिशोर आचार्य, उर्दू के लिए प्रो शाफे किदवई और पंजाबी भाषा के लिए किरपाल कज़ाक समेत 23 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की बुधवार को घोषणा की।


साहित्य अकादमी कार्यकारी परिषद ने बुधवार को अपनी बैठक में इन पुरस्कारों को मंजूरी दी।

साहित्य अकादमी के सचिव के. श्री निवासराव ने बताया कि अंग्रेजी में कथेतर गद्य ‘एन एरा ऑफ डार्कंनेस’ के लिए कांग्रेस नेता एवं लोकसभा सदस्य थरूर को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।      

उन्होंने बताया कि हिन्दी में नंदकिशोर आचार्य को उनकी कविता ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।      

राव के मुताबिक, ‘सवनेह-सर सैयद ' एक बाज़दीद (जीवनी) के लिए किदवई को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस बार नेपाली भाषा के लिए पुरस्कारों की घोषणा बाद में होगी।

इन लेखकों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, शाल आदि 25 जनवरी को यह एक समारोह में दिए जाएंगे।

 

भाषा/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment