अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार के लिये याचिका दायर

Last Updated 02 Dec 2019 03:53:29 PM IST

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की समूची 2.77 एकड़ भूमि रामलला विराजमान को देने के उच्चतम न्यायालय के नौ नवंबर के फैसले पर पुनर्विचार के लिये सोमवार को एक याचिका दायर की गयी।


अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार के लिये याचिका दायर

अयोध्या मामले मे उच्चतम न्यायालय के नौ नवंबर के फैसले पर पुनर्विचार याचिका इस विवाद में मूल वादकारियों में शामिल एम. सिद्दीक के कानूनी वारिस मौलाना सैयद अशहद रशीदी ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि फैसला त्रुटिपूर्ण है और इस पर संविधान के अनुच्छेद 137 के तहत पुनर्विचार की आवश्यकता है।       

पुनर्विचार याचिका मे कहा गया है कि शीर्ष अदालत ने पक्षकारों को राहत के मामले मं संतुलन बनाने का प्रयास किया है, हिन्दू पक्षकारों की अवैधताओं को माफ किया गया है और मुस्लिम पक्षकारों को वैकल्पिक रूप में पांच एकड़ भूमि का आबंटन किया गया है जिसका अनुरोध किसी भी मुस्लिम पक्षकार ने नहीं किया था।    
रशीदी जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष हैं।    

 

पुनर्विचार याचिका में उन्होंने कहा है कि इस तथ्य पर गौर किया जाये कि याचिकाकर्ता ने संपरूण फैसले को चुनौती नही दी है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment