शरणार्थियों की कॉलोनियों को नियमित करेगी बंगाल सरकार

Last Updated 26 Nov 2019 07:10:54 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऐलान किया कि निजी और केंद्र सरकार की जमीन पर बसी शरणार्थियों की कॉलोनियों को नियमित करने की कोशिश की जाएगी।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

बनर्जी ने कहा कि विस्थापित लोगों को तृणमूल कांग्रेस भूमि का अधिकार देगी। केंद्र की ओर से देशभर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) प्रक्रिया कराने की घोषणा की पृष्ठभूमि में बनर्जी का यह बयान आया है।

बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि राज्य सरकार सरकारी जमीन पर बसी शरणार्थियों की 94 कॉलोनियों को पहले नियमित कर चुकी है। बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार और निजी लोगों की जमीनों पर कई शरणार्थी कॉलोनियां हैं। हम लंबे वक्त से कह रहे हैं कि इन कॉलोनियों को नियमित किया जाए और लोगों को भूमि का कब्जा दिया जाए। बहरहाल, उन्हें जमीन खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment