दहशत का माहौल बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी : योगी आदित्यनाथ

Last Updated 28 Sep 2025 07:36:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अफवाह, ड्रोन व चोरी के नाम पर भय व दहशत का माहौल बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।


मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिले की एक सभा में नागरिकों को जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा, “कुछ लोग अफवाह, ड्रोन और चोरी के नाम पर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं और आप सबको सावधान रहने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया है और पुलिस की गश्त तेज की गई है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के नाम पर भय व दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर के तहत कार्रवाई और चोरी के नाम पर दहशत फैलाने वालों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने नागरिकों से कहा कि विकास, लोककल्याणकारी योजनाओं के साथ व्यापक जनजागरूकता में भी आम लोगों की सहभागिता होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘‘कोई आपके गांव, कस्बे, मोहल्ले, अगल-बगल क्षेत्र में दहशत पैदा कर रहा है तो पहले उसे रोको-समझाओ, नहीं मानता है तो फिर प्रशासन को बताओ, प्रशासन उसे ठीक कर देगा। आप चुपचाप बताइए, बाकी का इलाज हम कर देंगे। लव जेहाद, धर्मांतरण व राष्ट्रविरोधी, गोकशी, गो-तस्करी करने वाले तत्वों के खिलाफ सतर्क रहना होगा।”

भाषा
बलरामपुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment