चुनावी बांड का विवरण दे सरकार
कांग्रेस ने चुनावी बांड को सरकार और कारपोरेट घरानों की साजिश से तैयार राजनीतिक भ्रष्टाचार करार देते हुए इससे संबंधित संपूर्ण विवरण संसद के दोनों सदनों में रखने की मांग की है।
![]() राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (file photo) |
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा आनंद शर्मा ने बुधवार को संसद भवन में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह चुनावी बांड ‘बेईमानी बांड’ है और इसको लेकर सरकार ने भाजपा का खजाना भरने तथा कारपोरेट घरानों का कालाधन सफेद करने की साजिश की है।
उन्होंने कहा कि चुनावी बांड संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए उसी सूचना के अधिकार कानून का इस्तेमाल किया गया, जिसे यह सरकार कमजोर करने में लगी है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार इस बांड को जारी करने को लेकर रिजर्व बैंक तथा चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि इससे चुनावी पारदर्शिता खत्म होगी और भ्रष्टाचार बढ़ेगा। सरकार ने इन आपत्तियों को तरजीह नहीं दी और उसे नजर अंदाज करते हुए चुनावी बांड जारी करने का निर्णय लिया।
| Tweet![]() |