चिदंबरम ने बैंकॉक के बयान को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना

Last Updated 05 Nov 2019 03:50:27 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैंकॉक की टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारत में गिरते निवेश, विकास, ऋण और कारोबारी भरोसे के बारे में भी चर्चा करनी चाहिए थी।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

आईएनएक्स मीडिया मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि बेरोजगारी भी बढ़ी है और ऐसे संकेत हैं कि नए ऋण बुरे ऋणों में तब्दील हो रहे हैं।     

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘बैंकॉक में, प्रधानमंत्री ने उन चीजों के बारे में चर्चा की, जो भारत में बढ़ रही हैं और जो चीजें घट रही हैं। सूची अधूरी थी।’’     

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह कहना चाहिए था कि निवेश गिर रहा है। मुख्य क्षेत्र की विकास दर गिर रही है, उद्योग का ऋण घट रहा है; उपभोक्ता मांग कम हो रही है और व्यापार का भरोसा गिर रहा है।’’      

चिदंबरम ने अपने परिवार को अपनी ओर से ट्वीट करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बेरोजगारी 8.5 प्रतिशत तक बढ़ गई है और संकेत हैं कि पिछले तीन वर्षों में दिए गए नए ऋण बुरे ऋणों में बदल रहे हैं।’’    

प्रधानमंत्री ने रविवार को बैंकॉक में उद्योग जगत के प्रभावशाली लोगों के एक समूह से कहा था कि यह भारत में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, व्यापार करने में सुगमता, जीवनयापन में आसानी और उत्पादकता जैसी कई चीजें बढ़ रही हैं वहीं कर की दरों, लालफीताशाही, भ्रष्टाचार, सांठगाठ वाले पूंजीवाद में गिरावट आ रही है।     

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम मोदी सरकार की आर्थिक नीति के आलोचक रहे हैं और उन्होंने कहा है कि इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment