ईडी का प्रफुल्ल पटेल को धनशोधन मामले में समन
पूर्व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री और राकांपा के नेता प्रफुल्ल पटेल के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची से कथित संबंधों के चलते उन पर नकेल कसते हुए ईडी ने 18 अक्टूबर को उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है।
![]() पूर्व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री और राकांपा के नेता प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटो) |
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने हमारे मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए पटेल को तलब किया है। उनसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत पूछताछ की जाएगी।’
ईडी की ओर से यह कदम अंडर्वल्ड-राजनीति के गठजोड़ के प्रकाश में आने के तीन दिन बाद उठाया गया है। ईडी के दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि पटेल व उनकी पत्नी द्वारा प्रमोटेड कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स ने कथित रूप से मिर्ची के स्वामित्व वाली जमीन पर 15 मंजिल की इमारत बनाई।
मिर्ची भारत के सबसे वांछित भगोड़े दाऊद इब्राहिम का सहयोगी था। भारत और ब्रिटेन में मिर्ची की संपत्तियों की सूची के अनुसार, सीजेय हाउस का निर्माण 2006-07 में मिर्ची और मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्तउद्यम के तहत किया गया था।
| Tweet![]() |