पश्चिम बंगाल के लिए विशेष दिन: ममता बनर्जी

Last Updated 15 Oct 2019 12:50:16 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली के भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित होने और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार मिलने पर हर्ष जताया और कहा कि यह बंगाल के लिए विशेष दिन है।


सौरभ गांगुली, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिजीत बनर्जी (फाइल फोटो)

बनर्जी ने फेसबुक पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा, ‘‘सभी दिन विशेष हैं। कुछ दिन और अधिक विशेष होते हैं। मैं आज बहुत आनंदित महसूस कर रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूजो बंगालियों का एक बड़ा समारोह है। खेल और अर्थशास्त्र दो अलग-अलग क्षेत्र विशेष से मिले दो समाचारों से समारोहों का सिलसिला जारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सौरभ गांगुली बल्लेबाज और टीम लीडर के साथ ही एक कप्तान के रूप में देश के गौरव रहे। उन्होंने अब अपनी नयी पारी शुरू की है और भारतीय क्रिके नियंत्रण बोर्ड के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गये हैं। कुछ घंटे बाद डॉ. अभिजीत विनायक बनर्जी को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने की खबर आयी। वह साउथ प्वाइंट हाई स्कूल एंड प्रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता के पूर्व छात्र हैं। उनकी पत्नी एस्थर डफ्लो को भी नोबेल पुरस्कार मिलने पर बधाई।’’

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment