पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

Last Updated 04 Oct 2019 06:23:12 AM IST

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ एवं कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित गांवों पर बेवजह गोलाबारी की।


पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन (file photo)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात से गुरुवार की सुबह तक पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ के गोिय और शाहपुर इलाकों में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों तथा 12 से अधिक गांवों को निशाना बनाकर भारी हथियारों से गोलाबारी की तथा मोर्टारों से गोले दागे।

उन्होंने कहा सीमा पार से शाहपुर में मोर्टार से गोले दागे गये और  छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी। जहां प्रसिद्ध सूफी संत साईं बाबा मीरन बख्श की मंदिर के करीब के क्षेत्र में भी कई गोले गिरे। उन्होंने कहा कि गोलाबारी में एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई।

भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पार से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ और करारा जवाब दिया।

वार्ता
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment