आतंकी टारगेट पर दिल्ली, पंजाब, यूपी व महाराष्ट्र
अमावस्या की काली रात में देश में घुसकर बड़े पैमाने पर बम धमाकों की आतंकियों ने साजिश रची है। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के आत्मघाती हमलावर अपने इस प्लान में दुपहिया और तिपहिया वाहनों को टूल बनाने का षडयंत्र रच रहे हैं।
![]() आतंकी टारगेट पर दिल्ली, पंजाब, यूपी व महाराष्ट्र (file photo) |
भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी दहशत फैलाने को लेकर गत दिनों कश्मीर के शोपियां में आतंकी कमांडरों की बैठक भी हुई है। खुफिया विभाग ने इस बाबत राज्यों, विशेषकर दिल्ली, पंजाब, यूपी और महाराष्ट्र में चौकस रहने का अलर्ट भेजा है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार हर ओर से बेइज्जती की मार झेल रहे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखलाई हुई है। इधर भारतीय खुफिया एजेंसी की सटीक सूचना से चौकस सुरक्षा एजेंसी के हाथों मारे जा रहे पाक पोषित आतंकियों के कारण आईएसआई की रीढ़ टूटती जा रही है। हाल में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, वह बेहद संवेदशनशील है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा आतंकी भारत में आतंकी हमले के लिए घुस चुके हैं और दिल्ली व एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में अपना ठौर जमाए हुए हैं। खुफिया सूत्रों की मानें, तो शेष हार्ड कोर आत्मघाती हमलावर अमावस्या की स्याह रात में किसी भी तरह भारत में घुसपैठ करेंगे और दिवाली में बमों की आतिशबाजी कर हमले को अंजाम देंगे। खुफिया सूत्रों के अनुसार आतंकी कृष्ण पक्ष से भारत में घुसपैठ का प्रयास करेंगे।
खुफिया सूत्रों को पकड़े गए आतंकी से पूछताछ में मालूम हुआ है कि आतंकियों की दुपहिया और तिपहिया वाहनों को आतंकी हमले के लिए टूल बनाने की योजना है। दुपहिया वाहनों के सीटों के अंदर जहां भारी संख्या में गोली रखकर सप्लाई की जाएगी, वहीं तिपहिया वाहनों से हथियार व बारूद की खेप की सप्लाई करने की योजना है।
इतना ही नहीं, स्क्रैप की गाड़ियों से भी हथियार सप्लाई किया जा सकता है। खुफिया सूत्रों के अनुसार सादिक शेख, अफजल उस्मानी, मो.आरिफ शेख, मो. जकार, मो. अनवार, ताकिर और फैजुल रहमान जैसे कुछ आतंकी संभवत: घुसपैठ में सफल हो गए हैं, मगर सुरक्षा बलों की चौकसी के कारण कुछ करने की फिलहाल हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
| Tweet![]() |