पुंछ में 17 ‘चीनी ग्रेनेड’ बरामद
Last Updated 04 Oct 2019 06:18:42 AM IST
सेना, सुरक्षा बल एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को पुंछ जिले के मंडी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के ठिकाने से 17 ‘चीनी ग्रेनेड’ बरामद किये।
![]() पुंछ में 17 ‘चीनी ग्रेनेड’ बरामद (प्रतिकात्मक चित्र) |
सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना तथा सुरक्षा बल के जवानों ने पुंछ के मंडी के लोरान इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।
इसी दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए तलाश टीम ने करीब 17 ‘चीनी ग्रेनेड’ बरामद किये।
उन्होंने कहा,‘‘सभी ग्रेनेड ताजा हैं और एलओसी पर कुछ संदिग्ध आतंकी हमले के लिए छिपा कर रखे गये थे।’’
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
| Tweet![]() |