मेरे पिता जल्द घर वापस आएंगे : कार्ति चिदंबरम

Last Updated 03 Oct 2019 08:40:33 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को उम्मीद जताते हुए कहा कि 'राजनीतिक प्रतिशोध' के कारण जेल में बंद उनके पिता जल्द ही घर वापस आएंगे।


पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम

शिवगंगा के सांसद कार्ति ने आईएएनएएस से कहा, "मुझे उम्मीद है कि मेरे पिता जल्द ही घर वापस आएंगे।" हालांकि, उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस हालिया आदेश पर टिप्पणी करने से मना कर दिया, जिसमें आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है।

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए कार्ति चिदंबरम ने कहा, "यह अच्छी बात है कि अदालत ने मेरे पिता को घर का भोजन खाने की इजाजत दे दी है। यह अंतरिम राहत की तरह है।"

उन्होंने कहा, "जो कुछ भी मेरे पिता के साथ हो रहा है, उसके पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है।"

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी।

हालांकि, उनकी कई बीमारियों और मेडिकल चेकअप के मद्देनजर जेल में दिन में एक बार अदालत ने उन्हें घर का भोजन खाने की इजाजत दे दी है।

सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। वह पांच सितंबर के बाद से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम आईएनएक्स मीडिया मामले में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी द्वारा नाम लिए जाने के बाद सामने आया।



दंपति वर्तमान में इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी से हुई बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुबंई की जेल में बंद हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दायर किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment