जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़ों में 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और रामबन जिले के बटोटे इलाके में तीन आतंकवादी मारे गए।
![]() जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़ों में 5 आतंकी ढेर (सांकेतिक चित्र) |
यहां मुठभेड़ में सेना का एक जवान राजिन्दर सिंह शहीद हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामबन जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में पांच में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों ने मकान में रहने वाले लोगों को बंधक बना लिया था जिन्हें सुरक्षा बलों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक बुजुर्ग अब भी उनके कब्जे में हैं।
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दो आतंकवादी मकान में छिपे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए अभियान जारी था। रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।
इससे पहले गंदेरबल जिले में गंगबल के जंगलों में सुरक्षा बलों की घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।
| Tweet![]() |