चीन के जम्मू-कश्मीर के उल्लेख पर भारत को आपत्ति

Last Updated 29 Sep 2019 01:48:11 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यि द्वारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का उल्लेख करने पर भारत ने शनिवार को कड़ी आपत्ति जताई।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (file photo)

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए चीन ने महासभा में कहा था कि विवाद का समाधान संयुक्त राष्ट्र चार्टर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौते के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं समुचित तरीके से किया जाना चाहिए।

पाकिस्तान के करीबी चीन ने जोर देकर कहा था कि ‘यथास्थिति’ में बदलाव के लिए कोई एकतरफा कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘चीन को अच्छी तरह से भारत के रुख की जानकारी है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और हाल में क्षेत्र को लेकर घटित घटनाक्रम पूरी तरह से देश का आंतरिक मामला है।’

उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अन्य देश भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेंगे तथा पीओके में कथित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के जरिये गैर-कानूनी तरीके से यथास्थिति को बदलने की कोशिशों से परहेज करेंगे।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment