मोदी ने पाकिस्तान में आए भूकंप से जनहानि पर शोक जताया

Last Updated 25 Sep 2019 05:29:23 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान में आए भूकंप की वजह से हुई जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया। भूकंप की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के कुछ भागों में आए भूकंप की वजह से जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।"



प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क में हैं।

पाकिस्तान में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, पंजाब और खबर पख्तूनख्वाह के कई इलाकों बुरी तरह प्रभावित हो गए।

पाकिस्तानी गृह विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से 26 लोगों की मौत हुई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

युनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मीरपुर के 1 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

आईएएनएस
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment