पीएम मोदी कल नासिक में महाजनादेश यात्रा को संबोधित करेंगे

Last Updated 18 Sep 2019 05:27:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नासिक में महाजनादेश यात्रा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी नासिक के तपोवन इलाके में जनता को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

पीएम मोदी नासिक के तपोवन इलाके में जनता को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’का कल मोदी की रैली से समापन होगा।

महाजनादेश यात्रा नासिक आज ही पहुंच रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री फडनवीस का स्वागत नासिक के पाथर्डी फाटा पर करेंगे।

श्री फडनवीस आज शहर में रोड शो भी करेंगे। रोड शो गोल्फ क्लब से शुरू होगा और पांचवटी करंजा क्षेत्र में समाप्त होगा।

इसके पूर्व पाथर्डी फाटा से मोटरसाइकिल रैली शुरू होगी और गोल्फ क्लब पर समाप्त होगी।

तपोवन जहां  पीएम मोदी की रैली होगी उस स्थान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो गयी है। पूरे इलाके की जांच कर ली गयी है।

 

वार्ता
नासिक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment