बढ़ती आतंकी गतिविधियों से संघ चिंतित
धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने के बाद सूबे में उपजे हालात और किश्तवाड़ में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को लेकर यहां संघ परिवार ने गहरी चिंता जाहिर की है।
![]() बढ़ती आतंकी गतिविधियों से संघ चिंतित |
सूत्रों के मुताबिक इस वाबत जम्मू शहर के बाहर बड़ी ब्राह्मणा के वीरपुर इलाके में हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष मौजूद थे। बैठक में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर मामलों के रणनीतिकार अरुण कुमार, राज्य के प्रांत प्रचारक रूपेश कुमार तथा प्रांत सहकार्यवह सुरेंद्र कुमार समेत प्रदेश भाजपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे।
बताया गया कि बैठक में संघ अधिकारियों ने घाटी, जम्मू तथा लद्दाख के मौजूदा हालात पर विचार विमर्श किया। बैठक में गत वर्ष दिसम्बर में अज्ञात आतंकियों द्वारा भाजपा के स्थानीय नेता एवं प्रदेश सचिव रहे अनिल परिहार व उनके भाई अजीत परिहार की हत्या और फिर इस साल मई माह में लोकसभा चुनाव के मौके पर किश्तवाड़ के संघ अधिकारी चंद्रकांत शर्मा व उनके पीएसओ की जिला अस्पताल में हत्या किए जाने के बाद आतंकियों के भाग निकलने पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में इस बात को लेकर चिंता जाहिर की गई कि इन आतंकी वारदात में शामिल आतंकियों को न तो अभी तक पकड़ा जा सका और न ही उन्हें मार गिराया जा सका। सूत्रों का कहना है कि किश्तवाड़ हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है चूंकि यहां हिंदू समुदाय के लोग अल्पसंख्यक हैं।
बताया गया कि न केवल किश्तवाड़ बल्कि चिनाब वैली के डोडा तथा भद्रवाह में भी चूंकि हिंदू अल्पसंख्यक हैं इसलिए यहां पर ग्रामीण सुरक्षा समिति यानि वीडीसी को और मजबूत करने की बैठक में बात कही गई। बताते चलें कि संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार काफी लंबे अरसे से जम्मू कश्मीर के हालात का बेहद करीब से अध्ययन करते आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि संघ की इस अहम बैठक में धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने तथा राज्य का पुनर्गठन किए जाने के मोदी सरकार के साहसिक एवं ऐतिहासिक फैसले के बाद घाटी से लेकर जम्मू तक कई तरह की अफवाहें लगातार फैलाई जा रही हैं, जिसे लेकर गहन चिंतन किया गया।
| Tweet![]() |