सेनाओं में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति होगी

Last Updated 15 Aug 2019 10:08:18 AM IST

तीनों सेनाओं को एक कमान के नीचे लाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से यह घोषणा की।

तीनों सेनाओं को एक कमान के नीचे लाने के लिये इस निर्णय का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।

मोदी ने कहा कि बदलती सैन्य जरूरतों को देखते हुए यह पद जरूरी है। इसे देखते हए जल्दी ही यह व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे तीनों सेनाओं को शीर्ष स्तर और एक नेतृत्व मिलेगा जिसके नीचे तीनों सेना मिलकर अभियानों को अंजाम देंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ेगा और वे सफलतापूर्वक रक्षा तैयारियां को पुख्ता कर सकेंगी। रक्षा मंत्रालय में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए लंबे समय से विचार चल रहा था।

उन्होंने कहा कि सरकार सेनाओं की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment