सुषमा ने भारतीय कूटनीति को दिया मानवीय चेहरा : सोनिया गांधी

Last Updated 07 Aug 2019 07:22:48 PM IST

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह असाधारण महिला थीं और संकट में नागरिकों की मदद करने के लिए उन्होंने भारतीय कूटनीति को एक मानवीय चेहरा दिया।


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी

सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को लिखे अपने शोकपत्र में सोनिया गांधी ने कहा, "मैं आपकी प्यारी पत्नी के अचानक निधन पर स्तब्ध और बहुत दुखी हूं।"

सोनिया ने कहा कि सुषमा स्वराज असाधारण महिला थीं। उनके साहस, दृढ़ संकल्प, समर्पण और क्षमता हर स्थिति में दिखाई दी है।

सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।

सोनिया ने कहा, "सुषमा जी एक शानदार, संस्कारी और महान सांसद थीं। लोकसभा में एक साथ काफी वर्षो तक सहकर्मियों के रूप में हमने मधुर व्यक्तिगत संबंध विकसित किया। मुझे उनके चले जाने से बहुत नुकसान महसूस हो रहा है।"



उन्होंने कहा, "दुख के इस समय में मेरी प्रार्थना व विचार आपके और आपकी बेटी बंसुरी के साथ हैं। आपको उनके चले जाने से हुए दुख को सहन करने की शक्ति मिले।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment