जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, पत्थरबाजी की कुछ घटनाएं
पत्थरबाजी की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जम्मू-कश्मीर के तीनों क्षेत्रों में हालात सहज हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
![]() जम्मू में निगरानी करते अर्धसैनिक बल के जवान। |
सुरक्षा बलों ने राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया है क्योंकि उनसे कश्मीर घाटी में शांति भंग होने का खतरा था। यह गिरफ्तारियां केन्द्र द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने के ऐलान के कुछ घंटों बाद की गई हैं। घाटी में संचार सेवाएं बंद हैं और कई तरह की पाबंदियां लागू हैं।
इस बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और उन्हें बताया गया कि स्थिति कुल मिलाकर संतोषप्रद है। राज्यपाल ने घाटी के जिलों के उपायुक्तों को अपने कर्मचारियों को अलग-अलग इलाकों का दौरा करने, लोगों की आवश्यकताओं का जायजा लेने और उनका तेजी से समाधान करने करने का निर्देश दिया।
अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं काम कर रही हैं, लोग बाजारों में दैनिक जरूरत की चीजें खरीदते देखे जा रहे हैं तथा बिजली और पानी की आपूर्ति भी संतोषजनक है। राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में कुछ दुकानें खुलीं और पाबंदियों के बावजूद सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अब हालात सहज हैं। प्राधिकारी उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जिनके घरों में शादी है। पुंछ जिले के बफलैज इलाके में सरकार के कदम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी की एक घटना की जानकारी मिली है।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी
श्रीनगर में आधिकारिक तौर पर कर्फ्यू की घोषणा नहीं है लेकिन हालात कर्फ्यू के समान हैं। शहर में सन्नाटा छाया है, कंटीले तारों से जगह जगह बाड़बंदी है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस और सेना के जवान बहुत जरूरत पड़ने पर ही लोगों को निकलने दे रहे हैं और वह भी गहन तलाशी के बाद। शहर में धारा 144 लागू है। शहर के बाहरी इलाके नूरबाग में कुछ युवा इकट्ठा हो गए थे जिन्हें सीआरपीएफ के जवानों ने खदेड़ दिया। जवानों से बचने के चक्कर में एक युवक झेलम नदी में कूद गया और डूब गया। क्षेत्र में प्रदर्शन हुआ,भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाई गई जिसमें छह लोग घायल हो गए।
| Tweet![]() |