गृह मंत्रालय ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती आंतरिक सुरक्षा स्थिति पर आधारित

Last Updated 02 Aug 2019 11:57:52 AM IST

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती वहां की सुरक्षा की स्थिति और फेरबदल की जरूरत पर आधारित होती है, और ऐसी बातों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की जा सकती।


मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी कहा कि केंद्रीय बलों की 100 कंपनियों (10,000 सैनिकों) को एक हफ्ते पहले यहां तैनात करने का आदेश दिया गया था और वे अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंचने की प्रक्रिया में हैं।      

इस आदेश से स्पष्ट तौर पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की अटकलें तेज हो गई थी।     

सूत्रों ने कहा, ‘‘आंतरिक सुरक्षा स्थिति, प्रक्षिक्षण की आवश्यकताओं, आराम और स्वस्थ हो जाने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती में फेरबदल की जरूरत, केंद्रीय बलों की तैनाती और वापसी एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।’’     

उन्होंने कहा कि तैनाती और किसी खास क्षेत्र में तैनात अर्धसैनिक बलों की गतिविधि के ब्योरे पर सार्वजनिक तौर पर कभी भी चर्चा नहीं की जाती।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment