जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा अनुच्छेद 35ए पर फैसला : राम माधव

Last Updated 31 Jul 2019 07:29:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और यह फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा।


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव

जम्मू एवं कश्मीर मे मीडिया से बातचीत में भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और जो कुछ भी फैसला होगा वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा।"

राम माधव से पूछा गया गया था कि क्या अनुच्छेद 35ए को निरस्त करने की कोई योजना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्ट राजनेताओं से ऊब चुकी है और अब साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को आगे आने देने का वक्त है। उन्होंने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन दो राजनीतिक वंशावलियों के सिवा अन्य लोगों को नेतृत्व प्रदान करने का समय आ गया है।



माधव ने कहा कि आने वाले कई वर्षो तक भाजपा देश का वर्तमान और भविष्य बनी रहेगी।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment