जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ घोटाला: ईडी ने फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ
Last Updated 31 Jul 2019 03:22:28 PM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से राज्य क्रिकेट संघ में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में बुधवार को पूछताछ की।
![]() जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो) |
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला केन्द्रीय एजेंसी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचे और धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए ईडी ने धनशोधन का मामला दर्ज किया था।
| Tweet![]() |