कांग्रेस ने कर्नाटक के 14 ‘पूर्व विधायकों’ को निष्कासित किया

Last Updated 31 Jul 2019 06:08:19 AM IST

कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने उन 14 पूर्व विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मंगलवार को निष्कासित कर दिया, जिन्हें हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराया गया था।


कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कर्नाटक कांग्रेस की ओर से दिए गए प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्वीकृति प्रदान कर दी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन नेताओं को पार्टी से निकालने की अनुशंसा की थी।

इन 14 नेताओं ने कुछ हफ्ते पहले पार्टी से बगावत करते हुए इस्तीफा सौंपा था, जिसके बाद पार्टी ने इनके खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी। इस पर इन लोगों को अयोग्य ठहराया गया था।

अब इन नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। विधायक पद से इन नेताओं के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) सरकार गिर गई थी। इसके बाद वहां बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment