राहुल गांधी का कटाक्ष, अगर रेप का आरोपी BJP विधायक हो तो सवाल मत पूछिए

Last Updated 29 Jul 2019 02:58:37 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है। अगर भाजपा विधायक आपसे बलात्कार का आरोपी हो तो सवाल मत पूछिए।’’   

गौरतलब है कि गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   

भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले के मुख्य आरोपी हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment