जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में जैश के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, कुपवाड़ा में जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान हुई भीषण मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये।
![]() प्रतिकात्मक फोटो |
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शुक्रवार देर रात शोपियां जिले के बोनबाजार में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
क्षेत्र से बाहर निकलने के सभी रास्तों को बंद करने के बाद सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलायीं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है।
मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान मुन्ना लाहौरी के रूप में की गई है। बनिहाल में इस वर्ष 30 मार्च को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए कार बम धमाके के लिए मुन्ना लाहौरी ही जिम्मेदार था। पुलवामा में 17 जून को सेना के वाहन पर हुए हमले में भी उसका हाथ था।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मुन्ना लाहौरी पाकिस्तान का रहने वाला है और उसे आईईडी बम बनाने के लिए जाना जाता है। वह आतंकवादियों की भर्ती भी करता था। मारे गये दूसरे आतंकवादी की पहचान जीनत के रूप में की गई है जो कि तुर्कवंगाम का रहने वाला था।
सुरक्षा बलों का अभियान खत्म हो गया है।
मुख्य शहर में किसी भी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
इसके अलावा प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोकने के लिए एहतियातन इंटरनेट मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी है। कुछ स्थानों पर सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की रिपोर्ट सामने आई है।
पाकिस्तान ने माचिल में किया संघर्ष विराम उल्लंघन, जवान शहीद
वहीं शनिवार की सुबह एक अन्य घटना में पाकिस्तान सेना ने कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें लांस नायक राजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी।
पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन के मद्देनजर नियंत्रण रेखा के पास तैनात सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। हिमपात शुरू होने से पहले इन दिनों बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश में भी जुटे रहते हैं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए सुरक्षा बल पहले से ही काफी सतर्क हैं।
| Tweet![]() |