राज्यसभा की बैठक की अवधि 7 अगस्त तक बढ़ाई गई

Last Updated 26 Jul 2019 01:37:32 PM IST

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि संसद के बजट सत्र की अवधि सात अगस्त तक बढ़ा दी गई है ताकि आवश्यक सरकारी विधायी कामकाज संपन्न हो सके।


संसद (फाइल फोटो)

पूर्व में सत्र की अवधि 26 जुलाई अर्थात आज तक ही थी।     

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि सदन की बैठक सात अगस्त तक बढ़ा दी गई है।    

नायडू ने कहा कि सत्र की इस बढ़ी हुई अवधि के दौरान प्रश्नकाल नहीं होगा।    

सत्र की बढ़ी हुई अवधि के लिए सरकार के एजेंडे की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को रोकने के लिए ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’, कंपनी (संशोधन) विधेयक 2019, मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन विधेयक 2019 सहित अन्य विधेयकों को सदन में पेश किया जाएगा।

‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ को कल लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है।    

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सुझाव दिया कि सत्र की बढ़ाई गई अवधि में प्रश्नकाल नहीं होगा इसलिए शून्यकाल का समय बढ़ाया जाना चाहिए। शून्यकाल का समय 11 बज से 12 बजे के बजाय हर दिन 11 बजे से एक बजे तक कर दिया जाना चाहिए ताकि सदस्य ज्यादा से ज्यादा मुद्दे उठा सकें।    

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी सदस्यों ने मीडिया को मजबूत करने के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा के लिए नोटिस दिया है।     

इस पर सभापति ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे।    

उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को ही निचले सदन में सत्र को सात अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment